बिहार में सिरदर्द बन गए 363 जमाती, तलाश में लगा सरकारी अमला - jamati in bihar
पटना/नालंदा: बिहार में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, बाहर से आये लोगों की सही समय पर जांच न होना राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बन गया है. ऐसे में दिल्ली मरकज में जमातियों ने ये चिंता और बढ़ा दी है. दूसरी ओर नालंदा में हुई जमात की बैठक में शामिल 640 जमातियों में 277 लोगों की पहचान कर ली गई है. बाकी 363 अभी तक ट्रेस नहीं हो पाये हैं. वहीं, पटना से कुल 57 जमातियों को बिहार पुलिस जेल भेज चुकी है.