प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने वाले विनीत ने बनायी सैनिटाइजिंग स्प्रे मशीन - corona virus in bihar
औरंगाबाद: जिले में चाइल्ड साइंटिस्ट के नाम से फेमस विनीत कुमार ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने के बाद एक और आविष्कार किया है. इस बार विनीत ने ऐसी मशीन बनाई है, जो कोविड-19 महामारी से बचने के लिए प्रयोग में लायी जा सकती है. विनीत ने महज 1 हजार रुपये की लागत से इसका आविष्कार किया है. मशीन पूरी तरह ऑटोमेटिक है.