बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बेगूसराय के होनहार छात्र ने ढूंढ निकाली गूगल में गलती, कंपनी ने दी खास जिम्मेदारी - begusarai news

By

Published : Feb 2, 2022, 7:14 PM IST

बेगूसराय के एक छात्र ने सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में गलती ढूंढ (begusarai student Rituraj Choudhary caught bug in google) निकाली है. उसने गूगल को इसकी जानकारी मेल के जरिए भेजी तो गूगल ने भी माना कि उसकी साइट में बड़ी चूक है. इसका फायदा कोई भी उठा कर उनके साइट को हैक कर सकता है. जिसके बाद गूगल ने छात्र की काबिलियत को देखते हुए उन्हें अपने रिसर्चर में शामिल कर लिया और उन्हें गूगल हाल आफ फेम अवार्ड से नवाजा गया है. बेगूसराय के आईआईटी मणिपुर में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ऋतुराज चौधरी का बचपन से ही बड़ा हैकर बनने का सपना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details