बाढ़ से पहले दियारा क्षेत्रों के लिए प्रशासन का ढ़ीला रवैया - कटाव
बारिश से पहले प्रशासन दियारा क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के इंतजाम के दावे कर रही है. प्रशासन का कहना है कि मॉनसून से पहले कटाव रोधी कार्य पूरा किया जा रहा है. फिर भी हर साल की तरह यहां लोग भयभीत हैं क्योंकि दावों के बीच हर साल यहां गण्डक की तबाही का मंजर देखने को मिलता है.