पूर्णिया में स्टेट बैंक कर्मियों ने 200 गरीब परिवार के बीच सूखा राशन का किया वितरण - Bank employees distribute rations
पूर्णिया: दुनियाभर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस ने भारत को भी अपने जद में ले लिया है. इस आपदा के घड़ी में जिले की स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में कार्यरत कर्मियों ने जरूरतमंदों के बीच सूखे राशन का वितरण कर रहे हैं. इसको लेकर जिले के मुख्य शाखा प्रबंधक अमित आनन्द ने बताया कि सूखे राशन में चावल, दाल, नमक, बिस्कूट, मसाले जैसे अन्य सामान का वितरण कर रहे हैं. राशन का वितरण ऐसे लोगों तक किया जा रहा है. जिनके पास सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही है.
Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST