गुब्बारे वालों के चेहरों पर आई चमक, बोले- अब हो सकेगा परिवार का भरण-पोषण - lockdown
राज्यभर में पिछले ढाई महीने से लागू लॉकडाउन के कारण जिले में फंसे गुब्बारे वालों के चेहरों पर अब चमक देखने को मिल रही है. ये लोग दूसरे राज्यों से बिहार पैसे कमाने आए थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गए. इनके पास कमाने का कोई साधन नहीं बचा. इस कारण इन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. लेकिन, अनलॉक-1 में इन्होंने राहत की सांस ली है. देखें पूरी रिपोर्ट...