सूख गई एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील, बिहार की है प्रमुख पर्यटन स्थली - begusarai
बेगूसराय: एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील 'कावर लेक' अपने अस्तित्व की तलाश में है. सैकड़ों साल के इतिहास को अपने गर्भ में समेटे ये झील इस बार पूरी तरह सूख चुकी है. कभी बिहार की प्रमुख पर्यटन स्थली माने जाने वाली कावर झील की सूखी मिट्टी पर दरारें पड़ गई हैं. वहीं, प्रशासन और सरकार मौन हैं.