क्यों वीरान पड़ा है जमुई का ये बस अड्डा ? - Social issue
जमुई: कभी अपनी भव्यता और यात्रियों से गुलजार रहने वाला जमुई जिले का बस डिपो अब विभागीय उदासीनता और उपेक्षा के कारण बदहाली के आंसू रो रहा है. आज इस बस डिपो में वीरानी छाई हुई है. यहां आलम ये है कि पूरा बस अड्डा भूत बंगले में तब्दील होता जा रहा है.