आयुष चिकित्सक संगठन नीमा और आईमा ने की बैठक, फर्जी लिस्ट वायरल होने पर जताया विरोध - फर्जी लिस्ट वायरल होने पर जताया विरोध
आयुष चिकित्सक संगठन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिसिन एसोसिएशन के बैनर तले आयुष डॉक्टरों ने निजी सभागार में बैठक की. बैठक में प्रेस को संबोधित करते हुए नीमा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि नीमा और आईमा के आयुष चिकित्सकों को किसी अनजान व्यक्ति की ओर से फर्जी लिस्ट बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. आयुष चिकित्सकों की फर्जी लिस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं.