बिहार में हॉकी का हालः घोषणा के 12 साल बाद भी नहीं बना एस्ट्रोटर्फ मैदान, तालाब में तब्दील स्टेडियम - bihar latest news
बात चाहे खेल की हो या खिलाड़ियों की बिहार में इसको पहचान अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम ही मिल पाई है. प्रदेश सरकार ने भले ही खेल को बढ़ावा देने के कई दावे किए हों लेकिन आज भी बिहार में खिलाड़ियों को खेल से संबंधित कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. बात अगर हॉकी करें तो प्रदेश में इस राष्ट्रीय खेल के प्रति भी सरकार उदासीन है.