Flood In Bagaha: नैनाहा गांव में टूटा एप्रोच पथ, ग्रामीण नाव से कर रहे पलायन - बाढ़ वीडियो
बगहा: बिहार बगहा (Bagaha) जिले के दियारावर्ती इलाकों में भी बाढ़ का कहर देखने को मिला है. मधुबनी और भितहां प्रखण्ड के कई गांव अब भी बाढ़ में डूबे हुए हैं. यहां दोनों प्रखंड के गांवों को जोड़ने वाला एप्रोच पथ तकरीबन 20 फीट ध्वस्त हो गया है. जिसके बाद लोग प्रशासनिक मदद का इंतेजार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग नाव का सहारा ले रहे हैं, जबकि कुछ ग्रामीण तटबंध पर शरण लिए हुए हैं.