'पैडमैन' से प्रभावित होकर अनुपमा महिलाओं को सिखा रही हैं इसे बनाना, पूरे क्षेत्र में हैं काफी फेमस - Bihar news
बेगूसराय की अनुपमा सिंह खुद दिव्यांग होते हुए भी कई सालों से नारी समाज को सशक्त कर रही हैं. पेशे से वे एक शिक्षिका हैं लेकिन आज वो सैकड़ों महिलाओं को हैंडक्राट हुनर सिखा कर उन्हे स्वावलंबी बना रही हैं. अनुपमा सिंह महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में अनूठा काम कर एक मिसाल बनी हुई हैं. फिल्म पैडमैन से प्रभावित होकर आज वो गांव के महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाना सिखा रही है.इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके है. पूरे क्षेत्र में आज वो पैडओमेन के नाम से विख्यात हैं.