वैशाली: सोनपुर के सब्बलपुर के 4 पंचायतों में जल्द ही शुरू होंगे कटाव रोधी कार्य - four panchayats of sabbalpur
वैशाली: सोनपुर के बाढ़ प्रभावित सब्बलपुर के चार पंचायतों में मार्च महीने में कटाव रोधी कार्य होने की अटकलें तेज हो गई है. हालांकि यहां की जनता को अभी से इसमें भ्रष्टाचार का शक होने लगा है. गौरतलब है कि यहां की जनता लंबे समय से रिंग बांध की मांग करती आ रही है. लोगों का कहना है कि यहां कटाव रोधी कार्य में मिलने वाली राशि सिर्फ कमीशनखोरी के अलावा कुछ नहीं है. जब तक क्षेत्र के गंगा नदी पर रिंग बांध नहीं बन जाता, तब तक इसका स्थायी समाधान नहीं होगा.