कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'. - बिहार में कोरोना संक्रमण
पीएमसीएच में कोरोना वार्ड में एडमिट मरीज को एंटिजन किट से जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी मरीज का बीते 11 अप्रैल को अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृत बताकर डेथ कैरेयिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया था.