कोरोना काल में बड़ी तादाद में लौटे प्रवासी, सरकारी स्कूल में बढ़ा दाखिले का आंकड़ा - सरकारी स्कूल में दाखिला
राज्य सरकार ने सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में लॉकडाउन के दौरान भी नामांकन प्रक्रिया जारी रखी. सरकारी आदेश के मुताबिक इस प्रक्रिया में पूर्व निर्धारित कई नियमों में छूट दी गई. इसके तहत अब अभिभावक बिना टीसी के भी अपने बच्चों का एडमिशन करा सकते थे. इसी की मदद से प्रवासी मजदूरों ने अपने बच्चों का गांव के ही सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया.