सीतामढ़ी: मास्क की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने सर्जिकल स्टोर पर मारा छापा - corona virus
सीतामढ़ी: जिले में हो रही मास्क की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने एक सर्जिकल स्टोर पर छापेमारी की. जहां प्रशासन ने स्टोर के मालिक को पकड़ा. प्रशासन ने ये छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की है. वहीं, छापेमारी में जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे. देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली हुई है. इसी बीच व्यवसायी अपने फायदे के लिए मास्क को ऊंचे दाम पर बेचने में लगे हुए. जिसको देखते हुए डीएम ने इन व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए इन पर कार्रवाई का आदेश दिया.