कैमूर: होली को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कई जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति - सुरक्षा व्यवस्था
कैमूर में होली पर्व को देखतें हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी नें जिले के तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि शांति समिति के बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि होली का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाएं. उन्होंने बताया कि जिले के तमाम सवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. साथ कि भारी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहेंगे. एसपी दिलनवाज अहमद नें बताया कि कहीं कोई परेशानी नहीं है. जिलें के सभी प्रखंडों के चिन्हित जगह पर पुलिसबल की तैनाती की गई है.