ABVP ने निकाली तिरंगा रैली, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे - trocolour rally
ABVP ने अररिया में सौ मीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली. यह रैली पुलिस लाइन, बस स्टैंड, एडीबी चौक, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक से होते हुए वापस शिवपुरी आकर समाप्त हुई. इस दौरान छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और देशभक्ति गाने भी बजाए.