समस्तीपुर के इस परिवार में फैली रहस्यमयी बीमारी, एक-एक कर अंधेपन का शिकार हो रहे सभी सदस्य - mysterious disease in bihar
समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा प्रखंड के महुली गांव में एक परिवार ऐसा है, जो रहस्यमयी बीमारी से ग्रसित है. घर के सभी सदस्यों के बारी-बारी से आंखों की रोशनी जा रही है. परिवार के सभी सदस्य जन्म से स्वस्थ्य थे. इस मामले के बाद सिविल सर्जन भी आश्चर्यचकित हैं और उन्होंने जल्द जांच का भरोसा दिया है.