शौक बड़ी चीज है...छपरा के इस लाल ने कार को बना डाला हेलीकॉप्टर - छपरा
जिला निवासी मिथलेश प्रसाद की भी हवा में उड़ने की ख्वाहिश थी. वह बचपन से चाहता था कि एक हेलीकॉप्टर अपने हाथों से बनाए. जिसमें वह उड़ सके. लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण उनकी यह ख्वाहिश पूरी होना मुश्किल था. मिथलेश ने नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर का शक्ल दे दी. हेलीकॉप्टर शक्ल के दिखने वाले इस कार की बस एक कमी है कि यह उड़ नहीं सकती.