90 साल की मां अपने बेटे के इलाज के लिए लगा रही गुहार, सुन भी लीजिए सरकार - help from government
गोपालगंज : जिले के श्याम सिनेमा रोड निवासी राघो राम पिछले पांच सालों से बिस्तर पर पड़ा हुआ है. दिल्ली में काम करने गया राघो एक हादसे का शिकार हो गया था. जिसके बाद वो लकवे का शिकार हो गया और उसके पूरे शरीर ने काम करना बंद कर दिया. पति को ऐसी हालत में देख पत्नी भी बीमार रहने लगी और एक दिन उसने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आलम यह है कि दो बेटे उसका साथ छोड़ गए हैं और बूढ़ी मां उसकी देख-रेख कर रही है.