पटना: 9 दिनों तक बाबा की अनूठी भक्ती, देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु - Naulakha Temple Dussehra
नवरात्र मां दुर्गा की आराधना का पर्व है. नवरात्र में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्तियों में वृद्धि के लिए कई तरह से मां की आराधना करते हैं. ऐसा ही एक भक्त की आराधना पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. पटना के नौलखा मंदिर में 9 दिनों से बिना कुछ खाएं नागेश्वर बाबा नाम के एक भक्त अपने सीने पर 21 कलश रखकर मां की उपासना कर रहा है. वो ऐसा पिछले 23 सालों से करते आ रहे हैं. इन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.