बिहार: छठे चरण में 4 महिला प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर, 23 मई को होगा फैसला - ljp
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस चरण में प्रमुख दलों ने 4 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. जहां सिवान में आरजेडी ने एक बार फिर से हिना साहब को मौका दिया है तो वहीं जदयू ने कविता सिंह को उतारा है. वहीं शिवहर से रमा देवी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. वहीं वैशाली में आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह के सामने लोजपा की वीणा देवी ताल ठोक रही हैं.