भागलपुर बम ब्लास्ट मामले को लेकर RJD का विरोध प्रदर्शन, CBI जांच की मांग - पटना लेटेस्ट न्यूज
पटना: बिहार विधान मंडल के बजट सत्र (Bihar Budget 2022) की शुरुआत 25 फरवरी से हो गई है. सदन की कार्यवाही के दौरान आज भी विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और जमकर हंगामा किया. वहीं, विधानसभा के मुख्य द्वार पर हाथ में प्ले कार्ड लेकर राजद विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की (RJD MLAs Protest In Bihar Assembly). प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कहा कि भागलपुर बम ब्लास्ट (Bhagalpur Blast Case) का मामला गंभीर है. इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच होने पर ही सही तस्वीर सामने आएगी. आरजेडी के विधायक दो अलग-अलग मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे. जहां कुछ विधायक भागलपुर ब्लास्ट मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे थे. तो वहीं दूसरी तरफ महिला उत्पीड़न के खिलाफ भी कई विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST