Labour Day 2023: मजदूर दिवस पर सड़क पर उतरे मजदूर, श्रम कोड निरस्त करने और मजदूरी बढ़ाने की मांग - Bihar News
पटनाः बिहार के पटना में मजदूरों का प्रदर्शन देखने को मिला. पटना के ग्रामीण इलाकों में धनरूआ प्रखंड में कई जगहों पर अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के बैनर तले मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की श्रमिक कोड को निरस्त करने और मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने की मांग की. धनरूआ प्रखंड के मोरियावां कुशवन, पत्थरहट एवं मसौढ़ी के छाता और पुनपुन प्रखंड के कई गांव में अखिल भारतीय खेत मजदूर के बैनर तले सभी मजदूर सड़क पर उतर कर हाथों में लाल झंडा लिए हुए विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कहा कि मजदूरी 222 से बढ़ाकर 600 किया जाए. 12 घंटे काम की जगह 6 घंटे लिया जाए. प्राथमिक अस्पताल में भी सभी आशा कर्मी स्वास्थ्य कर्मी बैठक कर सरकार से अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा मसौढ़ी अनुमंडल के तमाम जगहों पर रैली, बैठक और धरना का कार्यक्रम चल रहा है.