Patna News: 'शराबबंदी के नाम पर महिलाओं को पीटना बंद करो', पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा
पटनाःशराबबंदी के नाम पर पटना के ग्रामीण इलाकों में आबकारी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. इस दौरान महिला के साथ मारपीट करने का भी मामला सामने आ रहा है. इसको लेकर अब गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. आबकारी पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने अब मोर्चा खोल दिया है. गांव-गांव में शराबबंदी के खिलाफ हो रही छापेमारी के दौरान महिलाओं के साथ पिटाई का विरोध हो रहा है. धनरूआ थाना क्षेत्र के सांडा गांव में बिंद टोली में बीती देर रात आबकारी पुलिस की बर्बरता देखी गई. लोगों का कहना है कि महिलाओं के साथ मारपीट की गई. पूर्व पुरुष पुलिस पदाधिकारी होकर भी महिलाओं पर लाठी डंडा चलाते हुए उसके घर के सामान तोड़फोड़ कर दिया गया. ऐसे में आज हजारों की संख्या में महिलाओं ने आबकारी पुलिस के खिलाफ घंटो विरोध प्रदर्शन करते हुए नीतीश कुमार से इन पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं वामदलों ने भी सरकार से कहा है कि आबकारी पुलिस पर कार्रवाई की जाए, नहीं तो सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगे.