धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा सिमरिया, कल्पवास मेले का जल संसाधन मंत्री ने लिया जायजा - Bihar News
Published : Nov 1, 2023, 11:06 PM IST
बेगूसरायः बिहार के सिमरिया में काल्पवास मेला (Kalpavas Fair in Simaria) का आयोजन हो रहा है. बुधवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री जल संसाधन मंत्री ने लिया जायजा लिया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सिमरिया को धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार गंगा के जलस्तर के बढ़ जाने से झोपड़ी में पानी चला गया था. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि यहां हर तरह का इंतजाम करना है. इस स्थान पर बारह लाख स्क्वायर फिट मे मिट्टी भराई के साथ चहारदीवारी का निर्माण होगा. बारिश के कारण फ्लोरिंग का काम नहीं हो पाया. चहारदीवारी के चारो ओर पेड़ लगाकर सीढ़ी का निर्माण कराया जाएगा. जिस धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है, उसका एक फ्लोर का निर्माण भी दस से पंद्रह दिनों पूरा हो जाएगा. जनवरी के अंत में लोगो को मेजर काम देखने को मिलेगा. हरीद्वार में अवस्थीत हरकी पौड़ी मेन गंगा जी में नहीं है. वो केनाल पर बना हुआ है. सिमरिया में हमलोग जो भी बना रहे है, वो गंगा के मेन धार में है. जो लोग आज हरिद्वार या अन्य जगह जाते हैं, वे अब यही आएंगे. सिमरिया एक साल में धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित होगा. लोग मानते हैं कि सिमरिया से मिथिलांचल शुरू हो गया. कोशी और मिथिलांचल का कोई भी घर ऐसा नहीं है, जिनके पूर्वज का आत्मा सिमरिया मे नहीं है. सिमरिया आठ करोड़ लोगों का आस्था का केंद्र है.