बिहार

bihar

धनरूआ के नदवां को प्रखंड बनाने की मांग, सड़कों पर उतरे ग्रामीणों ने लगाई CM से गुहार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 2:17 PM IST

नदवां को प्रखंड बनाने की मांग

पटना: राजधानी पटना से सटे धनरूआ के नदवां को प्रखंड बनाने की मांग अब तेज हो गई है. लगातार ग्रामीण सरकार के समक्ष नदवां को प्रखंड बनाने की मांग में जुट गए हैं. ऐसे में बुधवार को सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नदवां पंचायत को प्रखंड बनाने की मांग की है. दरअसल बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम यात्रा के दौरान सीएम से मुलाकात कर सभी ग्रामीणों ने नदवां को प्रखंड बनाने की मांग की थी, जहां पर सभी ग्रामीणों को आश्वासन भी मिला था. नदवां पंचायत के मुखिया की माने तो धनरूआ प्रखंड जाने के दो रास्ते हैं. पहले रास्ते में तकरीबन 15 से 16 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. वहीं दूसरे रास्ते से 18 किलोमीटर दूरी तय करना होता है. दूरी होने के कारण आम जनता प्रखंड मुख्यालय नहीं जा पाती है. जिसको लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक छोटे से काम के लिए एक आदमी को दिनभर का समय मुख्यालय में ही खत्म हो जाता है. मांग को लेकर मुखिया शंकर कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार युद्ध स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. लोग सड़कों पर उतरकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मांग कर रहे हैं.

पढ़ें-Masaurhi News: धनरूआ के नदवां में शराबबंदी को लेकर चलाई गई मुहिम, कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया जागरूक

पढ़ें-Nal Jal Yojna: धनरूआ वार्ड सदस्य और सचिव पर नल जल योजना में 2.61 लाख रुपये के गबन का आरोप, FIR दर्ज
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details