लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन का काम तमाम, तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर बोले विजय सिन्हा - इंडिया गठबंधन
Published : Dec 3, 2023, 3:29 PM IST
पटना: चार राज्यों के अंदर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी के लिए चुनाव के नतीजे उत्साहवर्धक हैं, तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बननी तय है. चुनाव में जीत के बाद बिहार भाजपा में भी जश्न का माहौल है. नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. तीन राज्यों में भाजपा को बढ़त मिल चुकी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कमल खिला है. इसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी खुशी जाहिर करते हुए विपक्षियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के परफॉर्मेंस का व्यापक असर पड़ने वाला है. चुनाव के नतीजे से बिहार भाजपा भी उत्साहित है. उन्होंने 2024 और 2025 चुनाव में भी जीत का दावा किया है. विजय सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी के विकास की जीत हुई है. कहा कि हम बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीते हैं, 2025 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन का भविष्य भी अंधकार में चला गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का मंत्र दिया है. धर्म पर राजनीति करने वाले लोगों को यह समझ आ गया होगा कि देश के लोग समझदार हैं, वो किसी के झांसे में नहीं आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ
चुनावी परीक्षा : चार राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, नतीजों पर टिकीं सभी की निगाहें
तेलंगाना चुनाव : मतगणना के बाद होगा BRS, कांग्रेस और बीजेपी की किस्मत का फैसला
तेलंगाना के एग्जिट पोल पर सीएम KCR बोले- घबराने की जरुरत नहीं, 3 दिसंबर को मनाएंगे जश्न