Formar MP Pappu Yadav बोले- 'उत्तर प्रदेश की सरकार ने रची थी अतीक अहमद की हत्या की साजिश' - ETV Bharat News
सहरसा: बिहार के सरहसा में पूर्व सांसद सह जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ईद पर्व को लेकर सहरसा आये थे. यहां बातचीत के दौरान अतीक अहमद की हत्या को लेकर उत्तरप्रदेश की सरकार पर वह जमकर बरसे. पूर्व सांसद पप्पू यादव (Formar MP Pappu yadav) ने कहा कि पूरी की पूरी प्लाॅल उत्तर प्रदेश की सरकार ने रची थी. आप मारिये जितना क्रिमनल है, लेकिन किसी जाति विशेष को टारगेट करके बगैर एनकाउंटर करके मत मारिये. अगर कोई क्रिमनल एनकाउंटर कर रहा है तो आप मारिये. जितना एकाउंटर आप किये हैं, लगभग सब फेक है. हम सर्वोच्चन्यालय से उत्तर प्रदेश की एनकाउंटर की जांच की मांग करते हैं. ऐसी घटना को दबाने के लिए अतीक अहमद की घटना का प्लाॅट करना जी 9 पिस्टल, जिसमें 26 गोली लगती है, वो आउट ऑफ इंडिया है. फिर वो पिस्टल कहां से आया. जब उसके घर में खाने के लिए नहीं था, तो 13 लाख का पिस्टल कहां से आया और उसके पीछे पीछे किसकी भूमिका है. मुझे लगता है कि यूपी की सरकार तीनों को न मरवा दें. वहीं वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जो पला ही नीतीश के गोदी में, पहले इसका पिता बीजेपी को मिट्टी में मिला रहा था. सुप बाजे त बाजे चलनियों भी बाजे, अपने मियां मिट्ठू, टिटही बोला जो आकाश गिरेगा तो हम टेक लेंगे. जनता की ताकत से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं है.