Subramanyam Swami: नीतीश की विपक्षी एकता से लेकर अतीक के मर्डर तक..हर पहलू पर बोले सुब्रमण्यम - ईटीवी भारत न्यूज
पटनाःपूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को बिहार दौरे पर थे. यहां उन्होंने लॉ कन्क्लेव में हिस्सा लिया और फिर शाम में लौट गए. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानंत्री पद के उम्मीदवार बनने, विपक्षी एकजुटता सहित अतीक अहमद की हत्या, सत्यपाल मलिक से सीबीआई पूछताछ व जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर लंबी बातचीत की. नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा था कि आज मैं उनसे मिलूंगा तो इस बारे में जरूर पूछूंगा, लेकिन किसी कारणवश सुब्रमण्यम स्वामी की सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई. इसके अलावा उन्होंने सत्यपाल मलिक को बहादुर बताया, कहा कि वह सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं. इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर उन्होंने कहा कि इसे देश पर नहीं थोपना चाहिए. वहीं अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे की बाबत उन्होंने कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर है.