Patna Lathi Charge: 'नीतीश कुमार के आदेश पर पटना में BJP नेताओं पर हुआ लाठीचार्ज'.. पूर्व विधायक विनय सिंह - Bihar News
सारणःबिहार के पटना में भाजपा नेता विजय सिंह की मौत (BJP leader Vijay Singh died in Patna) पर सारण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा के साथ धरना भी दिया गया. शहर के हृदय स्थल नगरपालिका चौक पर भाजपा नेता एक होकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार तुगलकी शासन चला रहे हैं. पटना पुलिस जिस तरह से अपना बयान बदल रही है, उसी तरह विजय सिंह जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी बदल दिया जाएगा. सोनपुर के पूर्व विधायक और अनुशासन समिति के सदस्य विनय सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लिए बनाई गई डोमिसाइल नीति में बदलाव हो रहा है, जो गलत है. हम इसका विरोध करते हैं. विनय सिंह ने कहा कि विजय सिंह के सिर पर लाठी क्यों मारी गयी. किसके आदेश से मारा गया. यह आदेश नीतीश कुमार का रहा होगा. यह बिहार पुलिस नहीं बल्कि राजद के गुंडे थे, जिन्होंने वर्दी पहनकर भाजपा नेताओं पर जानबूझकर हमला किया है.