Dussehra 2023: मसौढ़ी में बच्चों ने किया रावण दहन, स्कूल में रामलीला का आयोजन
Published : Oct 21, 2023, 1:55 PM IST
मसौढ़ी: अधर्म पर धर्म की जीत और बुराई के नाश प्रतीक दशहरा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इसी दौरान मसौढ़ी स्थित किडजी स्कूल में रामलीला सह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण और सीता का बाल रूप बनाकर रामलीला का आयोजन हुआ. उसके बाद सीता हरण के बाद रावण दहन कार्यक्रम किया गया. वहीं देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों का भी नाटक मंचन किया गया. जहां पर 9 शक्ति के प्रदर्शन को दिखाया गया. छोटे-छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता के साथ मां शक्ति के नौ स्वरूप का रूप धारण किए दिखाई दिए. स्कूल में रामलीला आकर्षण का केंद्र बना रहा. किडजी स्कूल की संचालक रचना कुमारी ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर इन बच्चों को रावण दहन के बारे में बताया गया और नाटक का मंचन करते हुए पूरे रावण दहन की प्रक्रिया बखूबी निभाई गई. आमजन में भी यह संदेश दिया गया कि बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा होती है. हमेशा सत्य के रास्ते पर चलकर आप भविष्य में कुछ कर सकते हैं और कामयाबी पा सकते हैं. इस मौके पर सभी स्कूल के सदस्य और अभिभावक गण शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-