Santosh Suman Resign: संतोष सुमन मांझी के इस्तीफे से बदली बिहार की सियासी फिजा, अब क्या करेंगे मांझी? - संतोष सुमन मांझी
पटना :9 अगस्त 2022 के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है. पिछली बार नीतीश कुमार NDA से पलट गए थे, अब 13 जून 2023 को जीतन राम मांझी नीतीश का हाथ पकड़-पकड़े गुलाटी मार गए. हालांकि ऐसी कयासबाजी अमित शाह से जीतन राम मांझी की मुलाकात के बाद से ही लगाए जाने लगे थे. नीतीश को मांझी पर ऐतबार नहीं था इसीलिए हर मुलाकात पर नीतीश कुमार मांझी को साथ न छोड़ने की कसमें दिलाते रहे. लेकिन सब बेकार हो गया. क्योंकि मांझी भी नीतीश से कम खिलाड़ी नहीं हैं. वो भी हर बार अपनी चतुर चाणक्य नीति ये कहकर दोहराते थे कि सियासत में कभी कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. संतोष सुमन मांझी के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अब गेंद महागठबंधन के पाले में है. महागठबंधन ने भी उन्हें अपने गठबंधन का हिस्सा ही मानने से इंकार कर दिया. ललन सिंह भी पार्टी में मर्जर के दावे पर मुहर लगा दी और कह दिया कि हां उन्होंने जीतनराम मांझी की पार्टी को ऑफर दिया था. देखें रिपोर्ट-