' BJP एक बार कह दे ये बात', तो सरकार शराबबंदी कानून को खत्म करने पर जरूर विचार करेगी'- भाई बिरेंद्र - Bhai Virendra On liquor ban in bihar
छपरा में जहरीली शराब (chapra hooch tragedy ) से हुई मौतों पर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रही है. इस पर आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ( RJD MLA Bhai Virendra Targets BJP ) ने निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी को सिर्फ आग लगाना आता है. जब सत्ता में रहते हैं तो उन्हें सब कुछ ठीक लगता है. बीजेपी की दोहरी नीति है जो अब नहीं चलेगी. बीजेपी एक बार कह दे कि शराबबंदी कानून ही गलत है. जो मानव श्रृखंला इसके समर्थन में बनाया था वो गलत था. सरकार इस कानून को खत्म करे. तब निश्चित रूप से सरकार उस पर विचार करेगी. जब हम कानून का पालन करेंगे तो हम सरकार का साथ देंगे. (Bhai Virendra On liquor ban in bihar)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST