बिहार

bihar

आरजेडी स्थापना दिवस की तैयारी

ETV Bharat / videos

Patna News : आरजेडी स्थापना दिवस की तैयारी पूरी, प्रदेश कार्यालय सजकर तैयार - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Jul 4, 2023, 11:12 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय सजधज कर तैयार है. राष्ट्रीय जनता दल बुधवार यानी 5 जुलाई को अपना 27वां स्थापना दिवस मनाएगी. इस स्थापना दिवस को लेकर पार्टी की तरफ से जोर शोर से तैयारी चल रही है. पूरे पार्टी के दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. पार्टी सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खुद इस मौके पर पार्टी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. साथ ही साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे. जानकारी के अनुसार पूरे राज्य भर से पार्टी के तमाम पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष की भी इस आयोजन में उपस्थित होने की सूचना है. पार्टी के विधायक सतीश दास ने कहा कि पार्टी अपनी 27वां स्थापना दिवस मनाएगी. इससे खूबसूरत तस्वीर नहीं हो सकती है. जब लालू प्रसाद स्वस्थ होकर इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. राज्य के सभी लोगों को इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया है कि राजद तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details