बिहार

bihar

अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन

ETV Bharat / videos

Amrit Bharat Station Scheme : अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन का हुआ शिलान्यास, 13 करोड़ की लागत से होगा विकास - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Aug 6, 2023, 7:07 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया है. भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों का चयन कर मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस स्टेशन का पुनर्विकास 13 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं और रेल सुविधाएं काफी हद तक बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के 3 स्टेशनों अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज और गुरारू का चयन किया गया है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, नगर परिषद चैयरमैन उदय गुप्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details