पटना में गणेश पूजा की तैयारी जोरों पर, महाराष्ट्र मंडल की तरफ से की जा रही विशेष तैयारी - ETV Bharat News
पटना में मराठी समुदाय के लोगों की ओर गणेश पूजा विशेष रूप से मनाई जाती है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. महाराष्ट्र मंडल के व्यवस्थापक संजय भोंसले ने बताया कि मुंबई से आये कारीगर पंडाल को तैयार कर रहे हैं. वहीं गया निवासी राजा ने मूर्ति तैयार किया है. मूर्ति पर हीरा और सोना रत्नजड़ित मुकुट है. बता दें कि दरोगा राय प्रतिष्ठित महाराष्ट्र मंडल में 48 सालों से गणेश पूजन का आयोजन किया जा रहा है .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST