माधवपुर में बोले PK- 'मुख्यमंत्री की सभा में हो रहा हंगामा, कुछ तो नाराजगी है जनता में' - प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा
जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण की माधवपुर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? आज उनकी आमसभा में लाठी, कुर्सी बरसाई जा रही है, क्योंकि लोग उनके काम से काफी दुखी नजर आ रहे हैं. मैं बिना किसी सुरक्षा के पिछले 64 दिन से चल रहा हूं और मैंने अब तक एक भी हवलदार सुरक्षा के लिए नहीं रखा. मुख्यमंत्री की सभा में हंगामा हो रहा है तो कुछ तो नाराजगी जनता में है, तभी तो लोगों का व्यवहार उनके प्रति ऐसा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST