Patna News: मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ मसौढ़ी, सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन - मसौढ़ी न्यूज
पटनाः बिहार के मसौढ़ी में मानसून से पहले लगातार मैराथन बैठक कर विभिन्न मोहल्ले में होने वाले जलजमाव और पानी निकासी को लेकर प्रशासन द्वारा बड़े दावे किए गए थे, लेकिन मानसून की पहली ही बारिश ने पूरे मसौढ़ी शहर को नरक में तब्दील कर दिया है. हर मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बन गई है, वहीं सड़क झील में तब्दील हो गई है. ऐसे में मोहल्ले वासियों ने सड़क पर उतर कर घंटों नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बारिश ने मसौढ़ी शहर की सूरत बिगाड़ दी है, हर मोहल्ले में जलजमाव में हो चुका है लेकिन सबसे ज्यादा मसौढ़ी के संघतपर मोहल्ले की हालत खराब है. बताया जाता है कि 20 साल से इस मोहल्ले में सड़क नहीं बनने से जलजमाव हो जाता है और लोगों को आने जाने में कई तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, स्कूल कॉलेज जाने वाले लोग स्कूल नहीं जा पाते हैं, वहीं इस रास्ते से गांव के लोग भी नहीं आ जा पाते हैं. सबसे बड़ी बात है इस बार इसी सड़क से नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद का भी घर है ऐसे में नगर परिषद के खिलाफ सड़क पर उतर कर सभी मोहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा मचाया. लोगों का कहना है कि नेता लगातार चुनाव में वोट मांगने आते हैं लेकिन मोहल्लेवासियों को सिर्फ सड़क बनाने का आश्वासन देते नजर आते हैं. इस पूरे मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा है कि पानी निकासी के लिए मशीन भेजा जा रहा है और सड़क बनने के लिए प्रस्ताव में लिया गया है. सड़क बनेगी. आपको बता दें कि बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. प्रदेश में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जाताई है. इसके साथ ही येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.