पटना के गांधी मैदान में 10 दिवसीय नाबार्ड हाट मेला का शुभारंभ, 100 से ज्यादा लगे स्टॉल - NABARD General Manager Sunil Kumar
राजधानी पटना के गांधी मैदान में 10 दिवसीय नाबार्ड हाट मेला की शुरुआत मंगलवार से हो (Patna NABARD Haat Fair In Gandhi Maidan) गई है. कोरोना के कारण 2 साल बाद मेले का आयोजन किया जा रहा है. 100 से ज्यादा स्टॉल में राज्य के अलग-अलग इलाके के उत्पाद व हस्तशिल्प की बिक्री की जा रही है. मेले का उद्घाटन आरबीआई पटना के क्षेत्रीय निर्देशक संजीव दयाल ने किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST