बिहार

bihar

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे नियोजित शिक्षक

ETV Bharat / videos

लाइन लगाकर नियुक्ति पत्र लेने पटना के गांधी मैदान पहुंचे नियोजित शिक्षक, देखिए किसे दे रहे श्रेय, देखें VIDEO - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2023, 2:47 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीं बिहार एवं देश के विभिन्न जगहों से नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे हैं नियोजित शिक्षक. नियोजित शिक्षकों से जब बात की गई तो उन्होंने अपनी काफी खुशी जाहिर किया. बता दें कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 25000 नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जहां बिहार के साथ-साथ देश के विभिन्न जगहों से नियोजित शिक्षक पहुंचे हुए हैं और लंबी कतार में खड़े होकर गांधी मैदान में प्रवेश करते नजर आ रहे हैं. वहीं नियोजित शिक्षकों ने साफ तौर से बताया है कि यह सरकार की काफी अच्छी पहल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि इस पहल की काफी सराहना की जा रही है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान विभिन्न जगहों से पहुंचे नियोजित शिक्षकों का कहना है कि काफी लंबे अरसे से इसका इंतजार था. जो आज खत्म हुआ और काफी खुशी हो रही है. 

ये भी पढ़ें- 

"बिहार में रोजगार मिल रहा है', खगड़िया के 300 नवनियुक्त शिक्षक पटना रवाना, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

Bihar Teacher Recruitment: इतिहास रचने जा रहा बिहार, आज 120336 सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details