बिहार

bihar

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य

ETV Bharat / videos

Bihar Urination Case : राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य पहुंची खुसरुपुर, घटनास्थल का दौरा कर DM और SP को दिए कई निर्देश - ईटीवी भारत न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 11:11 PM IST

पटना : पटना के खुसरूपुर में दलित महिला के साथ हुए अत्याचार की जांच को लेकर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य मधुबाला पटना पहुंचीं और घटनास्थल पर जाकर  पीड़ित महिला से मुलाकात की. उसके बाद पटना के राजकीय अतिथिशाला में पटना के जिलाधिकारी और ग्रामीण एसपी से भी इस मामले पर बातचीत की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने स्वयं संज्ञान लिया है और हम घटनास्थल पर गए थे. हमने पूरी जानकारी जुटाई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जो कुछ पीड़िता ने बताया है उसके अनुसार उन्हें निर्वस्त्र किया गया था. उनके साथ मारपीट हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो बात वह शरीर पर पेशाब करने को लेकर बोल रही है. उसमें भी हमें सच्चाई लगी है. हमने पटना के जिलाधिकारी और ग्रामीण एसपी से इन सब बातों का जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई. यही कारण है कि अस्पताल में जाकर भी आरोपियों ने धमकी दी है. उन्होंने कहा कि इस कांड में जो भी धारा लगाई गई है. उसमें सुधार करने के लिए हमने ग्रामीण एसपी को कहा है. निर्वस्त्र करने की धारा नहीं लगाई गई है. निश्चित तौर पर वह लगनी चाहिए. जिलाधिकारी और ग्रामीण एसपी ने हमारी बातों को सुना है. बैठक में उन्होंने स्वीकार किया है और कहा है कि जो जांच हमने किया है उसके आधार पर इस मामले में जो केस दर्ज हुआ है उसमें और धारा लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : Bihar Crime : एमपी की तरह पटना में भी पेशाब कांड, महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर...

ये भी पढ़ें : Bihar Urination Case: 'पटना पेशाबकांड' का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में खोले कई राज

ये भी पढ़ें :Bihar urination Case: शर्मनाक और निंदनीय घटना.. दलित महिला पर अत्याचार पर बोले जनक राम- 'मुझे भी डर..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details