Muharram 2023 : बिहार में मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, जगह-जगह निकला गया जंजीरी जुलूस, देखें VIDEO - हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिया
पटना : देश दुनिया के साथ ही बिहार में भी हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिया का मातमी जुलूस निकाला गया. छिटपुट घटनाओं के बीच ये जुलूस संपन्न हुआ. कई दिनों से बिहार में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी. गया, कैमूर को छोड़ दें दो शेष बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया का जुलूस निकला. दरअसल, हजरत इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय के लोगों ने जंजीरी मातम निकाला. लोगों ने कहा की जिस तरह से इमाम हुसैन कर्बला के जंग में अपनी शहादत दिया था, आज हमसभी उनके गम के साथ है. पूरे बिहार में इस्लाम धर्म के सिद्धांत तथा इंसानियत के रक्षा के खातिर हजरत इमाम हुसैन अपने 72 साथियों के साथ मानवता विरोधी कट्टर यूज़ीदी की विशाल सेना के साथ जबरदस्त युद्ध किया. जहां उन्होंने अपने 72 साथी एवं सिपाहियों के साथ यूजीदी की भारी सेना को क्षत-विक्षत कर अपने तथा अपने 72 साथियों की कुर्बानी पेश की. उस कड़ी में आज शिया समुदाय के लोग उनकी याद को ताजा करने के लिए जंजीरी मातम मनाते हैं. उनका कहना था कि जिस तरह से इस्लाम धर्म तथा इंसानियत के रक्षा के खातिर हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ कुर्बानी पेश की, हम सभी आज भी उनके याद को ताजा कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. देखें रिपोर्ट-