बिहार

bihar

मिथिला महोत्सव 2023

ETV Bharat / videos

Mithila mahotsav 2023: डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - मिथिला महोत्सव 2023

By

Published : Mar 19, 2023, 5:47 PM IST

मधुबनी: जिले में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव (Mithila mahotsav in Madhubani) का आगाज किया गया. दो दिवसीय महोत्सव 19 और 20 मार्च को पर्यटन विभाग जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है. महोत्सव का डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार ने केक काट कर एवं हवा में गुब्बारा उड़ाकर शुभारम्भ किया. जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. डीएम-एसपी ने वरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिथिला की संस्कृति एवं विकास से जुड़ी विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. रविवार की शाम 6 बजे से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. देश के नामचीन कलाकारों की जमघट लगेगी. मिथिला के प्रसिद्ध गायक कुंज बिहारी मिश्र, मैथिली ठाकुर(Maithili Thakur), अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट कार्यक्रम में प्रस्तुती देंगे. संध्या 6 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मिथिला विद्वानों की धरती है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details