Eid 2023: पटना के मसौढ़ी में इफ्तार पार्टी, राजस्व मंत्री आलोक मेहता हुए शामिल - Patna News
पटनाःपटना में इफ्तार का आयोजन (Iftar organized in Patna) किया गया.मसौढ़ी में पहली बार बिना लहसुन प्याज के दावते इफ्तार का किया आयोजन. मसौढ़ी गांधी मैदान स्थित श्रीमती गिरिजा कुवर हाई स्कूल के प्रांगण में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग एक साथ बैठकर रोजा तोड़ते हुए इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत किए. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता, पूर्व राजसभा सांसद एजाज अहमद, मसौढी विधायक रेखा देवी समेत कई नेता शामिल हुए, मंत्री आलोक मेहता ने कहा मसौढ़ी समेत पूरे बिहार में अमन चैन की दुआ के साथ ईद मनाएं. सभी को बधाई दी. उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. कहा कि बिहार में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में आप तमाम मसौढ़ी वासियों और बिहार वासियों से अपील है कि ईद मिलजुल कर और शांति से मनाएं. यह कार्यक्रम सब्जी मंडी व्यवसायी संघ और डेमोक्रेटिक डेवलपमेंट फ्रंट के तत्वावधान में किया गया.