नक्सलियों के गढ़ में अफीम की खेती छोड़कर कर रहे लेमन ग्रास फार्मिंग, किसान कमा रहे दोगुना मुनाफा - Leman grass farming in naxal area
बिहार के गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी इलाके का अंजनिया टांड गांव नक्सलियों का गढ़ (Naxal Area of Gaya) माना जाता है. नक्सलियों के संरक्षण में इस इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती किये जाने की सच्चाई समय-समय पर साबित होती रही है. लेकिन अब इलाके में केंद्र सरकार ने सकारात्मक पहल की है. विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत वैकल्पिक और आधुनिक कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है. अब इस क्षेत्र के लोग परंपरागत खेती को छोड़कर लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं और दोगुना मुनाफा भी कमा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST