Bihar Shikshak Niyojan: जेडीयू MLC वीरेंद्र नारायण यादव शिक्षकों के धरने में शामिल, कहा-'शिक्षकों की मांग जायज' - नई शिक्षक नियमावली
छपरा: बिहार के छपरा में माध्यमिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर इन दिनों आंदोलनरत हैं और शुक्रवार को जदयू के एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव खुद इनके पक्ष में विरोध प्रदर्शन में उतर गए और शिक्षकों के साथ बैठ कर धरना प्रदर्शन किया. सारण जिला शिक्षक संघ शिक्षक नियमावली 2023 के खिलाफ में नगर पालिका चौक छपरा विगत 3 दिनों से धरना पर बैठे है. जदयू एमएलसी ने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ की मांगे बिल्कुल जायज है. गौरतलब है कि अपने ही सरकार के विरोध में एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव धरने पर बैठे. उन्होंने कहा की बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है इनके मनोबल को तोड़कर, दबाकर, सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना नहीं कर सकती. उन्होंने यह भी कहा कि विधान परिषद स्नातक और शिक्षक निर्वाचन सारे सदस्य शिक्षकों के मांगों के साथ खड़ा है और इनके अंतिम लड़ाई तक हम साथ खड़ा रहेंगे.