Vaishali News: वैशाली में 240 होमगार्ड जवानों को मिला नियुक्ति पत्र, पोते को गोद में लिए ज्वाइन करने पहुंची 49 साल की रेणु देवी - 49 साल की रेणु देवी
वैशाली जिले के हाजीपुर पुलिस लाइन में नव नियुक्ति होमगार्ड जवानों ने पास आउट परेड में भाग लिया. वैशाली के डीएम यशपाल मीणा ने नव नियुक्ति होमगार्ड जवानों को नियुक्ति पत्र सौंपा. वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंड से चयनित 240 होमगार्ड जवानों में महिलाएं भी शामिल थीं. इस बीच, एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला जब पुलिस होमगार्ड के नए रंगरूटों के बीच एक 49 साल की महिला रेणु देवी भी वर्दी में नजर आईं. कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड जवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और करतब दिखाये. छउ नृत्य की प्रस्तुति दे कर पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ साथ वहां मौजूद लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. मौके पर मौजूद वैशाली एसपी ने सभी नव नियुक्ति होमगार्ड जवानों को शुभकामनाए दी. साथ ही कहा कि क्राइम कंट्रोल शराबबंदी में आपका अहम योगदान रहेगा. ट्रेनिंग के समय जो कुछ भी कहा गया है बताया गया है उसे अच्छे से अपने कार्यकाल में निर्वहन करेंगे. होमगार्ड के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि रंगारंग समारोह में परेड हुआ. 240 लोगों को हमने प्रमाण पत्र दिया जिसमें 9 अनुकंपा के आधार पर दिया गया है.