बिहार

bihar

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद

ETV Bharat / videos

Bhagalpur News: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे भागलपुर, शराब तस्करी को लेकर विशेष निर्देश - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : May 31, 2023, 11:10 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद का दौरा निर्धारित था. यहां पहुंचने पर उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई. फिर आयुक्त दया निधान पांडे ने पौधा देखकर उनका स्वागत किया. उसके बाद भागलपुर के समीक्षा भवन में कई विभागों के अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर उन्होंने बैठक की और कई दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि भागलपुर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई ऐसे बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है. जिससे भागलपुर का माहौल काफी शांत होगा. अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी. वहीं जेल के अंदर जो भी त्रुटियां हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करने की भी कवायद शुरू करने की बात कही. पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के रहने के लिए काफी जर्जर भवन हैं. उस पर भी संज्ञान लेने की बात कही. उन्होंने कहा भागलपुर में बिहार से सटे राज्य उसे शराब तस्करी होती है. उस पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष टिप्स दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details